Sunday , December 29 2024

मौत की सजा के 43 साल बाद केस रद्द, कोर्ट ने कहा- पुलिस ने जांच गलत तरीके से पेश की थी

वॉशिंगटन. अमेरिका की एक कोर्ट ने मौत की सजा के 43 साल बाद केस रद्द किया है। नॉर्थ कैरोलिना में रहने वाले चार्ल्स फिंच (81) को दुकानदार की हत्या का दोषी मानकर मौत की सजा सुनाई गई थी। तब फिंच की उम्र 38 साल थी।

कुछ समय पहले हुई सुनवाई में कोर्ट ने कहा- पुलिस ने 1976 में डकैती के दौरान एक दुकानदार की हत्या की जांच को गलत तरीके से पेश किया था। लाइनअप के दौरान पुलिस ने गवाहों की हेरफेर की थी।

  1. एक बैलिस्टिक रिपोर्ट के बारे में झूठ सहित कई चीजें थी, जो केस पर संदेह पैदा कर रहे थे। इस फैसले के बाद फिंच को रिहा कर दिया गया। वॉशिंगटन स्थित डेथ पेनल्टी इन्फॉर्मेशन सेंटर (डीपीआईसी) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।
  2. डीपीआईसी के मुताबिक, फिंच 166वें व्यक्ति थे, जिन्हें 1973 से गलत तरीके से दोषी ठहराए जाने और मौत की सजा सुनाए जाने के बाद रिहा किया गया