Sunday , January 19 2025

उड़ते प्लेन से गार्डन में जा गिरा यात्री लास मिलने से मचा हंगामा ””’

एक सख्स जो केन्या एयरलाइन्स के बिमान से लन्दन जा रहा था |उसकी ३५०००फ़िट की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गयी पुलिस ने उसकी लाश बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |पुलिस का कहना है की ये ब्यक्ति संभवतः बिमान के लैंडिंग गियर कम्पार्टमेंट में सवार था |मौके पर पहुंचे जांच दाल ने लैंडिंग गियर से एक बैग खाने का सामान तथा पानी की बोतल बरामद की है |बताया जा रहा है की ब्यक्ति जिस गार्डन में गिरा वहा एक ब्यक्ति सन बाथ ले लरहा था उसे अचानक एक तेज आवाज सुंई दी |उसने जा कर देखा तो दीवाल पर खून के छींटे पड़े हुए थे |गिरने वाले ब्यक्ति का सर पूरी तरह से छाती ग्रस्त हो गया था |और उसकी तुरंत मौत हो चुकी थी |