Sunday , January 19 2025

पाकिस्‍तान: बच्‍चों पर गिरा वाटर टैंक, 5 की मौत व चार घायल

खैबर पख्‍तूनख्‍वा के कोहाट में शनिवार को नवनिर्मित वाटर टैंक धराशायी हो गया। इस हादसे में 5 बच्‍चों की जान चली गई वहीं चार के घायल होने की सूचना है।

जख्‍मी बच्‍चों को यहां के जिला मुख्‍यालय के अस्‍पताल ले जाया गया। रेडियो पाकिस्‍तान के अनुसार, घायल बच्‍चों में से दो की हालत गंभीर है।