Sunday , January 19 2025

गैर मर्द से पत्नी के रिश्ते के सक में पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी |

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पति द्वारा आधी रात को अपनी पत्नी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूरा मामला लोनी के कोतवाली क्षेत्र में खन्ना नगर कॉलोनी का है। मिली जानकारी के मुताबिक, पति ने रात 2:30 बजे अपनी पत्नी की गलो घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह पूरी रात शव के पास बैठा रहा। सुबह होने पर हत्या का खुलासा हुआ। वहीं, पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का किसी गैरमर्द से रिश्ता और वह रिश्ता तोड़ने के लिए तैयार नहीं थी, इसलिए उसने पत्नी को मार डाला। वहीं, सुबह होते ही हत्यारोपी पति फरार हो गया। सुबह जानकारी मिलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई।  पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपित पति की तलाश में जुट गई है।