Thursday , January 16 2025

सो रहे लोगों पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, 2 की मौत

नोएडा 
साइट-4 स्थित एच्छर पुलिस चौकी के पास सो रहे लोगों को एक स्कॉर्पियो ने रौंद दिया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत 3 लोग घायल हैं। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक चूहडपुर के राजेश भाटी ने भागने की कोशिश की, लेकिन रेत में गाड़ी फंस गई। इस दौरान आसपास के लोग पहुंच गए और चालक की पिटाई कर दी। मौका पाकर गाड़ी में बैठे 2 लोग भाग गए।

स्कॉर्पियो के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गाड़ी में शराब की बोतलें और अन्य सामान मिले हैं। घटना के बाद पुलिस के रात में गश्त और चेकिंग पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। गिरफ्तार आरोपित की मेडिकल रिपोर्ट में शराब की पुष्टि हुई है। वह दूध कारोबारी बताया जा रहा है।

साइट-4 में एक निर्माणाधीन साइट में काम करने वाले सामने ही झुग्गियां बनाकर रहते हैं। आरोप है कि शुक्रवार रात नशे में एक युवक ने स्कोर्पियो झुग्गियों पर चढ़ा दी। इससे 3 झुग्गियों में सो रहे बेगूसराय (बिहार) के सियाराम (33) और संजय (34) की मौत हो गई। उत्तम, पश्चिम बंगाल निवासी उनकी पत्नी कोनिका और खलीला घायल हो गईं।