Thursday , January 16 2025

बलिया सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत

फाइल फोटो

जिले के अलग-अलग दो जगहों पर सोमवार को हुई सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। गड़वार के चोगड़ा चट्टी के पास जीप के अनियंत्रित होकर पलट जान से चालक समेत दो की जान चली गयी। इसी प्रकार सिकन्दरपुर-बिल्थरारोड मार्ग पर बाइक के पलट जाने से महिला की सांस टूट गयी।शहर के शनिचरी मंदिर निवासी दिलीप वर्मा की 30 वर्षीया पत्नी स्वीटी की मौत सोमवार को सड़क हादसे में हो गयी। दिलीप बाइक से अपने दो बच्चे व पत्नी को लेकर बिल्थरारोड जा रहे थे। इसी बीच दोपहर में सिकंदरपुर-बिल्थरारोड सड़क पर बारिश के चलते बाइक फिसलकर पलट गयी। इससे स्वीटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। आस-पास के लोगों के सहयोग से दिलीप ने उसे सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्वीटी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उसकी मौत हो गयी।गड़वार/ चिलकहर हिसं के अनुसार नगरा से सवारी लेकर बलिया जा रही जीप ताखा पुलिस चौकी व चोगड़ा चट्टी के बीच पलट गयी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आगे चल रहे एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस घटना में गड़वार निवासी 35 वर्षीय मंटू गोंड की मौके पर मौत हो गयी। मंटू जीप के नीचे दब गया था जिसे आसपास के लोगों ने बाहर निकाला। हादसे में घायल चालक बलिया कोतवाली क्षेत्र के बहेरी निवासी 42 वर्षीय अनवर अली गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने ड्राईवर को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजवाया जहां इलाज के दौरान उसकी भी सांस थम गयी। दुर्घटना में जीप सवार कुछ अन्य मामुली रुप से चोटिल हो गये।लोगों की मानें तो मंटू नगरा थाना क्षेत्र के गढ़मलपुर में स्टूडियों चलाता था। सोमवार को वह दुकान बंद कर रोज की तरह घर लौट रहा था। उसकी मौत की खबर मिलते ही गांव-घर में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़े मारकर रोते हुए पहुंच गये।