Thursday , December 19 2024

सोसायटी के अंदर घुसकर प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी सोसायटी के सिक्स एवेन्यू में गुरुवार को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सोसायटी के अंदर घुसकर प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग कर दी। गनीमत ये रही कि वे बाल-बाल बच गए। फायरिंग के दौरान एक गोली उनके चेहरे के पास से होते हुए गई। पीड़ित ने पुलिस को कॉल कर सूचना दी है, जिसके बाद पूलिस जांच में जुट गई है।

सोसायटी के निवासियों ने सिक्स एवेंयू के जी ब्लॉक में अनिल चौहान अपने परिवार के साथ 148 फ्लेट नंबर में रहते है। वे रोजना की तरफ गुरुवार को अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे। अनिल ने पार्किंग में गाड़ी पार्क करके बाहर निकल रह थे। उसी समय एवेन्यू के अंदर से आ रहे दो बाइक सवार बदमाशो ने फायरिंग की। इससे अनिल बेहद डर से गए, जिसके बाद शोर मचने पर बदमाश एवेंयू के पीछे वाले रास्ते से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस की शिकायत में किसी नाम नही दिया है।

 

 

SABHAR