Friday , December 20 2024

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने की पीएम मोदी से मुलाकात

 

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की।इस से पहले बिल गेट्स ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। सीएम नीतीश के साथ वह कुछ देर मुख्यमंत्री कक्ष में बैठे, जहां नीतीश कुमार ने गेट्स को याद दिलाया कि वे चार या पांच साल के बाद बिहार आए हैं। गेट्स ने इस अंतराल के लिए नीतीश से ‘सॉरी’ भी कहा।

मुख्यमंत्री ने गेट्स के बताया कि बिहार में टीकाकरण 84 फीसदी तक पहुंच चुका है। इस पर बिल गेट्स ने कहा-यह बहुत अच्छा है। उसके बाद सभी मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद के बैठक कक्ष में गए, जहां मुख्यमंत्री ने बिल गेट्स को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।