Sunday , January 19 2025

राज्यसभा सांसद जया बच्चन महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर भड़की कहा- यूपी में कहीं सुरक्षा नहीं हैं

 

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी पर राज्यसभा सांसद जया बच्चन के बयान के बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई थी। वहीं, अब जया ने कहा है कि अगर हम कड़े शब्दों का प्रयोग करते हैं तो हमें कहा जाता है कि आपको ये नहीं बोलना चाहिए था।

जया ने पत्रकारों से कहा कि ‘यह क्या हो रहा है? अगर हम बहुत सख्त शब्दों का प्रयोग करते हैं तो हमें कहा जाता है कि आपको यह नहीं बोलना चाहिए था।’ राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘अभी मुझे लगता है कि कहीं गुस्से में, मैं आप लोग मेरे सामने खड़े हैं, आपको पकड़कर ना मार दूं।’

उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर जया ने कहा,  ‘उत्तर प्रदेश में कहां सुरक्षा है? किसी की सुरक्षा नहीं है। अभी आपको यूपी की घटनाएं बताउंगी तो आप चौंक जाएंगे।’

गौरतलब है कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर जया बच्चन ने कहा था कि दोषियों को सार्वजनिक रूप से मौत की सजा देनी चाहिए। जया के इस बयान के बाद लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आई थी। कुछ लोगों ने कहा था कि जया के इस बयान से भारत ‘लिंचिस्तान’ ना बन जाए।