Sunday , January 19 2025

अयोध्या केस में हिंदू महासभा भी दायर करेगी पुनर्विचार याचिका, मुस्लिमों को 5 एकड़ जमीन देने का विरोध

 

अयोध्या केस में अब हिंदू महासभा ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आपत्ति दर्ज कराई है। हिंदू महासभा का कहना है कि मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन देने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही नहीं है। साथ ही 9 नवंबर के अपने फैसले में सर्वोच्च अदालत ने 1949 और 1992 को लेकर जो टिप्पणियां की हैं, उन्हें भी वापस लिया जाए। माना जा रहा है कि 9 दिसंबर से पहले हिंदू महासभा की ओर से भी रिव्यू पीटिशन दायर की जा सकती है। दूसरी तरफ पीस पार्टी के अध्‍यक्ष डॉ। मोहम्मद अयूब ने एक बयान में कहा है कि हमारी पार्टी ने अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा करने के लिए एक याचिका दायर की है।