Thursday , January 16 2025

उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान, जांच में जुटी पुलिस

Image result for police image

यूपी के उन्नाव जिले में भाजपा नेता पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। भाजपा नेता व पूर्व में भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके आशुतोष शुक्ला बुधवार को बारासगवर थाना क्षेत्र के बारा गांव में दीपक द्विवेदी की बहन की शादी में गए थे।

आरोप है कि वहां पहले से मौजूद सोनू सिंह व छोटू ने पिस्टल से गोली मारने के इरादे से ट्रिगर दबाया पर फायर मिस हो गया। जिससे उनकी जान बच गई। किसी तरह उन्होंने भागकर खुद को बचाया।
उन्होंने बारासगवर पुलिस को सूचना दी। भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।