Thursday , January 16 2025

उत्तर प्रदेश: दुष्कर्म पीड़िता ने एसपी कार्यालय के बाहर लगाई आग, 85 फीसदी जल चुकी है युवती

Image result for jali hui mahila image

यूपी के उन्नाव जिले में सोमवार सुबह दुष्कर्म पीड़िता ने एसपी कार्यालय में केरोसिन डालकर आग लगा ली। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई। युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

युवती का आरोप है कि गांव के ही युवक ने शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। जिसकी उसने 2 अक्तूबर 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने 13 दिसंबर 2019 को मामले में चार्जशीट दाखिल की।

इसके बाद उच्च न्यायालय से आरोपी को गिरफ्तारी पर रोक मिलने से युवती नाखुश थी। इसी बात से आहत युवती ने एसपी कार्यालय पहुंचकर खुद को आग लगा ली। एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि युवती 60 फीसदी जल चुकी है। उसके इलाज की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है।

पीड़िता को कानपुर के हैलट अस्पताल में लाया गया है। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बताया कि पीड़िता 85 फीसदी जल चुकी है।