Sunday , January 19 2025

यूपीः माता-पिता की मृत्यु से आहत बेटे ने लगाई फांसी, गांववाले बोले- ठीक नहीं थी दिमागी हालत

Image result for FASI IMAGES"

 

थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सब को घर के बाहर देख उसने कमरे में फांसी लगा ली। मृतक शिवा रजक (16) इंटर का छात्र था। लगभग एक वर्ष पूर्व पिता की मृत्यु हो चुकी है। पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में थे।

पिता की मृत्यु के बाद बड़ा भाई सूरज मृतक आश्रित में पिता के स्थान पर नौकरी करने लगा। सूरज वर्तमान में प्रयागराज में तैनात है और माता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। घर में दो बहने प्रीति और वंदना हैं। शिवा घर पर रह कर ही पढ़ाई करता था।

गांव वालों के अनुसार माता-पिता की मृत्यु के बाद जब भाई नौकरी करने चला गया तभी से शिवा की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी। कल यानी शनिवार को उसने अपने को अकेला पाकर मृत्यु को गले लगा लिया।

सूचना पर पहुंचे मानधाता पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसो मानधाता संजय यादव ने बताया कि शिवा के बड़े भाई सूरज की सूचना पर पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच की जा रही है।