Thursday , December 19 2024

Swine Flu : सात साल की बच्ची में स्वाइन फ्लू की पुष्टि, यूपी में अलर्ट जारी

Image result for swine flu image

केजीएमयू में इलाज के लिए लाई गई सात साल की बच्ची में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसकी रिपोर्ट सीएमओ को भेजी गई। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने रिपोर्ट मिलने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है। इस महीने में स्वाइन फ्लू के तीन मरीज मिले हैं, जिनमें  एक की मौत हो चुकी है।

डालीगंज मौसमबाग निवासी सात वर्षीय बच्ची को सांस लेने में दिक्कत होने पर परिवारजन उसे लेकर केजीएमयू पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्ची में स्वाइन फ्लू की आशंका होने पर उसकी जांच के लिए सैंपल भेजे। इसमें उसे स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। स्वाइन फ्लू का अब तक यह तीसरा मामला है और जिसमें एक की मौत हो गई है।

वहीं, सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। संदिग्ध मरीजों की तुरंत जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि खांसी-जुकाम व नाक से पानी गिरना, बुखार के साथ गले व पेट में दर्द, उल्टी व थकान लगना, मांसपेशियों में जकडऩ, सांस लेने में दिक्कत होना आदि ये स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं। वहीं, इससे बुजुर्ग, बच्चे व गर्भवती महिलाएं को ज्यादा खतरा है। जबकि निमोनिया, मधुमेह, कैंसर, हार्ट व लिवर के मरीजों के लिए यह रोग जानलेवा भी हो सकता है।

एसीएमओ डॉ. मनोज यादव ने बताया कि कुछ दिनों पहले केजीएमयू में जांच के बाद बच्ची में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जब मरीज से संपर्क किया गया तो परिवारजनों ने बताया कि बच्ची अब पहले से ठीक है। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू के मामलों को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।