Sunday , January 19 2025

बजट से पहले अनुराग ठाकुर ने किया पूजा-पाठ, बताया मोदी सरकार का मूल मंत्र

Image result for anurag thakur image"

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश होने वाले बजट के पहले शनिवार की सुबह मोदी सरकार के वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भगवान की शरण में नजर आए। उन्होंने भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना और पाठ किया। पूजा के बाद जब उनसे बजट को लेकर प्रश्न किया गया तो उनका कहना था कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करती है। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि हमें पूरे देश से सुझाव मिले हैं और सभी के लिए बजट अच्छा होगा।

गौरतलब है कि मोदी सरकार के इस बजट से सभी को बड़ी उम्मीदें हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वित्तीय सुधारों के लिए निर्भीक फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही यह बजट रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगा। इस दिशा में भी बड़े कदम उठाए जा सकते हैं।

इससे पहले आईएमएफ ने भी बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि इस समय भारत में मंदी नहीं है और देश आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर रहा है।