मॉस्को : रूसी सेना के विमान के लापता होने की खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान में 83 यात्री और चालक दल के 8 सदस्य सवार थे. विमान ने सीरिया के लिए उड़ा भरी थी और 20 मिनट के बाद रडार से उसका संपर्क टूट गया.
रूसी सेना का एयरक्राफ्ट टीयू-154 ने सोची से उड़ान भरी थी.
सूत्रों के मुताबिक विमान रूसी जल क्षेत्र के ऊपर से अचानक गायब हो गया है. विमान में सैन्य म्यूजिक बैंड के सदस्य और पत्रकार भी सवार थे. सरकारी टीवी रोसिया-24 ने जानकारी दी है कि इलाके में खोज अभियान चलाया जा रहा है.
समाचार सेवा इंटरफेक्स ने रिपोर्ट में कहा है कि विमान ने स्थानीय समयनुसार सुबह 05:20 मिनट पर उड़ान भरी और बीस मिनट बाद रडार से गायब हो गया.
फिलहाल रूसी अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है.