Sunday , January 19 2025

23 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, अब मिलेगी एक और सुविधा

Image result for RATION IMAGES

सार

  • साढ़े हजार सस्ते गल्ले की दुकानों पर मशीनें स्थापित
  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द करेंगे स्मार्ट राशन कार्ड योजना का शुभारंभ

विस्तार

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत सस्ता राशन लेने वाले उपभोक्ता अब सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन खरीद के बाद उसकी रसीद भी ले सकेंगे। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के लगभग साढ़े छह हजार से अधिक सस्ते गल्ले की दुकानों पर बायोमीट्रिक मशीनें, लैपटाप स्थापित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही प्रदेश में स्मार्ट राशन कार्ड योजना का शुभारंभ करेंगे।

क्यूआर कोड वाले स्मार्ट राशन कार्ड बनने से सस्ता राशन वितरण का डाटा ऑनलाइन हो जाएगा। स्मार्ट राशन कार्ड से उपभोक्ता प्रदेश के किसी भी सस्ते गल्ले की दुकान से प्रति माह मिलनेे वाला राशन खरीद सकते हैं। साथ ही उपभोक्ता सस्ता राशन की पिछले तीन माह तक की रसीद भी ले सकते हैं।

इससे उपभोक्ता को यह जानकारी मिलेगी कि प्रति माह सस्ते गल्ले की दुकान से उसे कितना राशन दिया गया और सरकारी रिकॉर्ड में कितना राशन दिखाया गया है। इससे राशन वितरण में फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी।

23 लाख परिवारों के बनेंगे स्मार्ट राशन कार्ड

पहली बार प्रदेश में शुरू हो रही स्मार्ट राशन कार्ड योजना में 23 लाख परिवारों को नए कार्ड बनाए जाएंगे। स्मार्ट कार्ड के लिए राशन कार्ड का आधार नंबर से लिंक होना जरूरी है। प्रदेश में अब तक केंद्र से लगभग 65 प्रतिशत राशन कार्डों का आधार सत्यापन किया जा चुका है।

सस्ता राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए पूरा सिस्टम ऑनलाइन किया जा रहा है। स्मार्ट राशन कार्ड का टेंडर जारी होने के बाद प्रिटिंग भी शुरू हो चुकी है। स्मार्ट कार्ड से जहां उपभोक्ताओं को राशन लेने में आसानी होगी। वहीं, राशन वितरण का सारा डाटा ऑनलाइन किया जाएगा।