Thursday , January 16 2025

Namaste Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी साबरमती आश्रम पहुंचे

Image result for अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप IMAGES

अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पीएम मोदी के साथ रोड शो शुरू हो गया है। वह थोड़ी देर में साबरमती आश्रम पहुंचने वाले हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती आश्रम पहुंच गए हैं। इससे पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पीएम मोदी ने गले मिलकर स्वागत किया। ट्रंप, भारत अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर भी साथ हैं। उनके साथ बारह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद हैं। डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी के साथ एक रोड शो करेंगे और मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में वह 1,00,000 से अधिक लोगों की विशाल भीड़ को संबोधित करेंगे। सुबह से ही मोटेरा स्टेडियम के बाहर लोगों ने पहुंचना शुरू कर दिया। यह कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी!’ कार्यक्रम की तर्ज पर आधारित है, जो पिछले साल सितंबर में ह्यूस्टन में आयोजित हुआ था।