Thursday , January 16 2025

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: फिर हुआ पेपर लीक, 9 दिन पहले ही खुल गया प्रश्नपत्र का लिफाफा

Image result for यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: फिर हुआ पेपर लीक KI EMAGES

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान राकेश कुमार मिश्र मीरा देवी इंटर कॉलेज केवटली से इंटर अर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र आउट हो गया। प्रश्नपत्र का लिफाफा परीक्षा के नौ दिन पहले 24 फरवरी की शाम को ही खुल गया। मामले की जानकारी होने पर सोमवार की देर रात एक बजे डीआईओएस ने केंद्र पर छापेमारी की। उन्होंने रात में ही केंद्र व्यवस्थापक समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है। साथ ही केंद्र व्यवस्थापक को हटाते हुए जीआईसी के शिक्षक को केंद्र व्यवस्थापक व एक को अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सौंपी। डीआईओएस ने समूचे प्रकरण की रिपोर्ट बोर्ड सचिव को भेज दी है।

दुबौलिया ब्लॉक अंतर्गत राकेश कुमार मिश्र मीरा देवी इंटर कॉलेज केवटली में 24 फरवरी की शाम को इंटर नागरिकशास्त्र व रसायन विभाग की परीक्षा होनी थी। नागरिकशास्त्र का संकेतांक 323 तथा रसायन विज्ञान का संकेतांक 347 था। इस केंद्र पर इंटर अर्थशास्त्र संकेतांक 329 का कोई छात्र पंजीकृत नहीं था। केंद्र पर इंटर अर्थशास्त्र संकेतांक 329 का पैकेट, जिसकी परीक्षा तीन मार्च 2020 को होनी थी, को 24 फरवरी 2020 की शाम को ही खोल दिया गया। जिससे परीक्षा की सुचिता और पवित्रता को प्रभावित हुई।