Monday , May 20 2024

सेफ होली खेलना चाहते हैं तो हर्बल रंग ही खरीदें

Image result for herbal rang ki images

नई दिल्ली- होली का त्योहार बेहद करीब आ चुका है। कुछ लोगों को त्वचा, आंखों में जलन, सिरदर्द की परेशानी रहती हैं जिसकी वजह से वो होली के रंगों से परहेज करना बेहतर समझते हैं। हम आपको सलाह देते है कि होली के दिन जमकर मस्ती कीजिए। हम आपकी परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए हर्बल कलर्स की जानकारी दे रहे हैं जो रासायनिक गुलाल की विषैली धातुओं से बचाएगा। इन रंगों के इस्तेमाल से स्किन की एलर्जी या आंख में जलन की कोई शिकायत नहीं रहेगी। कुछ लोग सस्ते के चक्कर में रासायनिक रंगों को खरीदना उचित समझते हैं। केमिकल वाले रंगों से त्वचा की एलर्जी, खुजली या स्किन लाल हो जाती है। कई बार स्किन पर लाल-लाल दाने निकल आते हैं जो घाव बनने लगते हैं। आप भी सुरक्षित होली खेलना चाहतें है तो अमेजन से आर्गेनिक रंग और गुलाल खरीदें। अमेजन आपको ये आर्गेनिक कलर्स डिस्काउंट के साथ बेच रहा है। आज ही आर्डर करें और होली के दिन मन भरके मस्ती करें