Thursday , December 19 2024

कोरोनावायरस: कासगंज में संदिग्ध मरीज मिला, चार मार्च को केरल से लौटा है युवक

korona virus image के लिए इमेज नतीजे

सार

युवक ग्रेनाइट फिटिंग का कारीगर है और केरल में रहता है।
जिला अस्पताल में उसके नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे हैं।

विस्तार

कासगंज में कोरोनावायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है। उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। युवक के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। युवक चार मार्च को केरल से लौटा है।

युवक ग्रेनाइट फिटिंग का कारीगर है। होली के त्योहार पर युवक बुधवार की रात केरल से कासगंज अपने घर लौटा है। यहां बुखार, सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर वो जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचा।

जब युवक में नाक बहने, बुखार, सर्दी आदि के लक्षण मिले तो चिकित्सकों ने उसे भर्ती करते हुए जांच कराई। बुखार से जुड़ी सामान्य जांच नेगेटिव पाई गई। ऐसे में कोरोनावायरस की जांच के लिए उसके सैंपल संग्रहित कर लिए गए।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ राजकिशोर ने बताया कि युवक में कोरोनावायरस के लक्षण मिलने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसके सैंपल लेकर लखनऊ जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने तक युवक आइसोलेशन वार्ड में रहेगा।

एटा में नौ कोरियाई अधिकारियों पर नजर

उधर, पड़ोसी जनपद एटा में कोरोनावायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जवाहर तापीय परियोजना में दूसान कंपनी के नौ कोरियाई अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में ले लिया है।

उनके सार्वजनिक स्थान पर जाने पर रोक लगाई गई है। बृहस्पतिवार को रैपिड रिस्पॉस टीम ने सभी का चेकअप किया। सीएमओ ने बताया कि अधिकारियों की जांच को फिजीशियन व पैथालॉजिस्ट की टीम लगाई गई है। जो प्रत्येक दिन अधिकारियों की पड़ताल करेगी।

14 मार्च को जलेसर लौटेंगे दंपती

चीन से फिलहाल में दो लोग एटा लौटे हैं। इनमें एमपी नगर निवासी एमबीबीएस की छात्रा है, उसे स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी में ले लिया, उसमें संक्रमण नहीं पाया गया। जलेसर निवासी दंपती इसी माह चीन से लौटे हैं, जिन्हें दिल्ली में आईटीबीपी के कैंप में रखा गया है।