Thursday , December 19 2024

नोएडा में नकली सैनिटाइजर और मास्क बनाने वाली फ़ैक्टरी पकड़ी गई, सारा सामान जब्त

Image result for sanitizer

विश्व में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस की महामारी के कारण लोगों में सैनिटाइजर और मास्क की मांग बढ़ गई है, इसको देखते हुए कुछ कंपनियों ने इसी कालाबाजारी शुरू कर दी है. साथ ही नकली सैनिटाइजर का गोरखधंधा भी बढ़ गया है. इसकी सूचना मिलते ही नोएडा जिला प्रशासन की टीम ने एसडीएम दादरी के नेतृत्व में ऐसी ही एक कंपनी पर छापा मारा जहां से भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर और मास्क बरामद किए गए. इस फैक्ट्री को सील कर लिया है और सारा माल जप्त कर लिया गया है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जिला प्रशासन की टीम एसडीएम दादरी के नेतृत्व में किस प्रकार एचडी ग्रुप के ऊपर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. यह कार्रवाई एक सूचना के आधार पर एसडीएम दादरी नेतृत्व में एक टीम ने सेक्टर 63 के ए ब्लॉक में स्थित कंपनी में पर छापा मारा. एसडीएम दादरी का कहना है कि जांच में पता चला है कि जप्त किए गए हैंड सैनिटाइजर में इस्तेमाल होने वाले केमिकल को बिना लाइसेंस के बनाकर बेचा जा रहा था.

यहां से बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से विभिन्न कंपनियों के नाम से नकली सैनिटाइजर व मास्क बनाए जा रहे थे, यहां पर लगे सेटअप को सील कर दिया गया है यह कार्रवाई ड्रग कंट्रोलर और कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत की गई है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

एसडीएम राजीव राय ने  बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन नकली मास्क व सैनिटाइजर बेचने वालों तथा ऊंचे दाम पर सैनिटाइजर व मास्क बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि एक टीम बनाकर जनपद में स्थित सभी मेडिकल स्टोर पर नजर रखी जा रही है. जिला प्रशासन के लोग नकली ग्राहक बनकर मेडिकल स्टोर पर जा रहे हैं, तथा यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि कहीं मेडिकल स्टोर संचालक तय दाम से ज्यादा लेकर मास्क और सैनिटाइजर तो नहीं बेच रहे हैं.