Monday , January 20 2025

आज रात 12 बजे से पूरे देश में सख्ती से पालन होगी लाक-डाउन

 

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने कहा कि  कारोना जैसी वैश्वविक महामारी से बचने के लिए आज 12 बजे रात से इसे पूरे देश में सख्ती से लागू कि जाएगी। देश वासियों से अनुरोध किया कि जान है,तो जहान है। आप अपने घर के बाहर लक्ष्मण रेखा आज रात से खींच दीजिए और कोई भी सदस्य बाहर नही निकले।

9:49 PM IST | 24 MAR 2020

गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश में कहा गया है कि अस्पताल, नर्सिंग होम, पुलिस, दमकल केंद्र, एटीएम काम करते रहेंगे. लॉकडाउन के दौरान सभी परिवहन सेवाएं- सड़क, रेल और हवाई स्थगित रहेंगी. लॉकडाउन को लागू करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा कार्यकारी मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे.

9:42 PM IST | 24 MAR 2020

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक 15 अप्रेल तक लॉक डाउन के दौरान सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है यानी लोगों को उनकी जरूरत का सामान रोज़ मिलता रहेगा, दुकानों पर पैनिक कर समान खरीदने की ज़रूरत नहीं है.

9:35 PM IST | 24 MAR 2020

पीएम मोदी की तरफ से लॉकडाउन की घोषणा के बाद अब रेलवे ने कहा 14 अप्रैल तक नहीं चलेंगी कोई भी ट्रेन. पीएम मोदी ने आज रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है.

9:15 PM IST | 24 MAR 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा के बाद ट्वीट कर कहा कि लॉकडाउन से घबराने की जरूरत नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुएं, दवाएं आदि उपलब्ध होंगी. केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारें इसे सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगी.साथ मिलकर, हम COVID -19 से लड़ेंगे और एक स्वस्थ भारत बनाएंगे.

9:13 PM IST | 24 MAR 2020

प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से लॉकडाउन की घोषणा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं सभी देशवासियों से प्रार्थना करता हूँ कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए PM मोदी की 21 दिन के लॉकडाउन की अपील का पालन करें. कोरोना जैसी महामारी का सामना हम सब साथ मिलकर ही कर सकते हैं और इसके संक्रमण के साइकल को सिर्फ़ Social Distancing से ही तोड़ सकते हैं.

8:30 PM
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी आपसे प्रार्थना है कि इस बीमारी के लक्षणों के दौरान, बिना डॉक्टरों की सलाह के, कोई भी दवा न लें. किसी भी तरह का खिलवाड़, आपके जीवन को और खतरे में डाल सकता है.

8:28 PM

8:15 PM IST | 24 MAR 2020

पीएम मोदी ने कहा कि घर में रहें, घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें. आज के फैसले ने, देशव्यापी लॉकडाउन ने आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है.

8:13 PM IST | 24 MAR 2020

पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है.

8:12 PM IST | 24 MAR 2020

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप इस समय देश में जहां भी हैं, वहीं रहें. अभी के हालात को देखते हुए, देश में ये लॉकडाउन 21 दिन का होगा.

8:11 PM IST | 24 MAR 2020

पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है.

8:08 PM IST | 24 MAR 2020

पीएम मोदी का बड़ा एलान. कहा- आज रात 12 बजे से पूरे देश में, ध्यान से सुनिएगा, पूरे देश में, आज रात 12 बजे से पूरे देश में, संपूर्ण Lockdown (लॉकडाउन) होने जा रहा है.

8:07 PM IST | 24 MAR 2020

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि social distancing केवल बीमार लोगों के लिए आवश्यक है. ये सोचना सही नहीं. social distancing हर नागरिक के लिए है, हर परिवार के लिए है, परिवार के हर सदस्य के लिए है.

8:06 PM IST | 24 MAR 2020

पीएम मोदी ने कहा कि इन सभी देशों के दो महीनों के अध्ययन से जो निष्कर्ष निकल रहा है, और एक्सपर्ट्स भी यही कह रहे हैं कि कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र विकल्प है Social Distancing. कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है. कोरोना को फैलने से रोकना है, तो इसके संक्रमण की सायकिल को तोड़ना ही होगा.

8:03 PM IST | 24 MAR 2020

पीएम मोदी ने कहा कि आप कोरोना वैश्विक महामारी पर पूरी दुनिया की स्थिति को समाचारों के माध्यम से सुन भी रहे हैं और देख भी रहे हैं. आप ये भी देख रहे हैं कि दुनिया के समर्थ से समर्थ देशों को भी कैसे इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है.

8:02 PM IST | 24 MAR 2020

पीएम मोदी ने कहा कि बच्चे-बुजुर्ग, छोटे-बड़े, गरीब-मध्यम वर्ग-उच्च वर्ग, हर कोई परीक्षा की इस घड़ी में साथ आया. एक दिन के जनता कर्फ़्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिलकर, एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं.

8:02 PM IST | 24 MAR 2020

पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जो संकल्प हमने लिया था, एक राष्ट्र के नाते उसकी सिद्धि के लिए हर भारतवासी ने पूरी संवेदनशीलता के साथ, पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया.

8:00 PM IST | 24 MAR 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर देश को संबोधित कर रहे हैं. एक सप्ताह के भीतर देश के नाम उनका दूसरा संबोधन है.