Friday , December 20 2024

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के शक में युवक ने की आत्महत्या, बाद में नेगेटिव आई रिपोर्ट

कोरोना वायरस की दवा: क्या सच में आ गई ...

देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है।  कर्नाटक के उडुपी जिले में एक व्यक्ति इस वजह से आत्महत्या कर ली क्योंकि, उसे शक था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। हालांकि, बाद में उसकी रिपार्ट नेगेटिव आई है।

 

उडुपी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमॉर्टम टेस्ट रिपोर्ट से पता चला है कि शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं था। साथ ही उस इलाके में  रह रहे लोगों से कहा है कि उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को गोपालकृष्ण मड़ीवाला (56) ने खुद को फांसी लगा ली थी। क्योंकि उसे शक था कि वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। मरने से पहले उसने एक चिट्टठी भी लिखी है जिसमें अपने परिवार से सुरक्षित रहने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि देश में बड़ी तेजी से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब तक देश में कोरोना वायरस से 900 के करीब लोग संक्रमित हो गए हैं। हालांकि, ठीक होने वालों का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। फिलहाल कोरोवा वायरस के प्रसर को कम करने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है ताकि, ये राज्यों में तेजी से ना फैल सकें।