Sunday , January 19 2025

कोरोना को हराना है: लॉकडाउन के चलते मजदूरों की आवाजाही पर ब्रेक

सरकार ने राज्य में मजदूरों की आवाजाही पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। दिल्ली की घटना को देखते हुए यह निर्देश दिए गए है। इसके लिए यहां रह रहे दूसरे राज्यों के मजदूरों के रहने और खाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले छत्तीसगढ़ के मजदूरों के लिए राज्य की सीमा पर ही रहने और खाने की व्यवस्था की जाएगी।

विशेष विमान से कोरोना जांच किट मिलने से अब रोजाना 1000 लोगों की जांच की जाएगी

  1. विशेष विमान से शनिवार को कोरोना जांच किट उपलब्ध कराए जाने के बाद राज्य में जांच की संख्या बढ़ेगी। स्वास्थ्य मंत्री टीएसस सिंहदेव ने कहा कि अब रोजाना 1000 लोगों की जांच की जाएगी। अब तक जांच की रफ्तार काफी सुस्त थी, जिसके कारण मरीजों की संख्या कम नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि जांच में तेजी आने पर कुछ नए इलाकों में मरीज मिल सकते हैं।कोरोना की वजह से राज्य विद्युत नियामक आयोग का कामकाज पूरी तरह ठप है। आयोग ने 31 मार्च तक सुनवाई समेत सभी कार्यवाही स्थगित कर दिए हैं। इससे बिजली की नई दर के निर्धारण की प्रक्रिया भी रक गई है। ऐसे में इस बार अप्रैल से नई दरें लागू नहीं हो पाएगी।