Sunday , January 19 2025

गाजियाबाद: कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले पति और पत्नी, यूपी में संख्या बढ़कर  हुई 6

गाजियाबाद: कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले पति और पत्नी, यूपी में संख्या बढ़कर  हुई

फाइल फोटो

लखनऊ। लॉकडाउन का आज पांचवा दिन है, उसके बावजूद  उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ताजा मामला गाजियाबाद जिले से सामने आया है। यहां मोहन नगर स्थित एक सोसाइटी में एक ही परिवार के दो लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। खास बात यह है कि दोनों पति और पत्नी हैं।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, मोहन नगर निवारी पति-पत्नी ग्रेटर नोएडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती थे। इनका यहां कोरोना वायरस (कोनिड-19) का टेस्ट हुआ। जब टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो गाजियाबाद के इस दंपति को अस्पताल प्रबंधन ने वहां से यह कहते हुए भगा दिया कि गाजियाबाद में जाकर भर्ती हों। आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें एंबुसेंस भी उपलब्ध नहीं कराई। दोनों मरीज अपनी प्राइवेट गाडी से देर रात गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। इन दो केसों के साथ ही गाजियाबाद में इस वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।

इन मामलों के साथ उत्तर प्रदेश में टोटल संक्रमितों की संख्‍या 67 हो गई है। बता दें कि सबसे ज्यादा बुरे हालात उत्तर प्रदेश नोएडा के हैं। नोएडा में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 27 केस पाए गए हैं। वहीं, आगरा में 10, गाजियाबाद में 7, मेरठ में 5, लखनऊ में 8, वाराणसी व पीलीभीत में दो-दो, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली और बागपत में एक-एक मरीज भर्ती हैं।