Friday , December 20 2024

कोरोना संकट में आर्थिक मदद न करने पर कोहली ने सफाई देते हुए किया ट्वीट, बोले मैं और अनुष्का..

Virat Kohli Opened Up About His Relationship With Wife Anushka ...

Ashok Kumar Gupta-  कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से प्रधानमंत्री सहायाता कोष में अपनी ओर से दान देने की अपील भी की. ऐसे में सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, रहाणे और फिल्म स्टार अक्षर कुमार ने पैसे दान कर कोरोनाकी जंग में हाथ बढ़ाया, तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अबतक सहायता कोष में अपनी ओर से कोई राशि जमा नहीं कराया है. ऐसे में क्रिकेट फैन्स उनसे खफा होकर सोशल मीडिया पर ट्रोल करते दिखे. अब विराट ने ट्वीट कर इस बारे में अपनी राय दी और लिखा, मैं और अनुष्का (Anushka Sharma) प्रधानमंत्री सहायाता कोष को अपना सपोर्ट दे रहे हैं, उन्होंने लिखा कि हम मदद करने की शपथ लेते हैं.कोरोना से प्रभावित लोगों को देखकर हमारा दिल टूट गया है. हम अपने तरफ से हर संभव मदद की कोशिश कर रहे हैं. कोहली ने अपने ट्वीट में सभॆी को दूसरो की मदद करने की सलाह भी दी है.