दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मस्जिद में हुई जमात, 300 लोगों में मिले कोरोना के लक्षण
नई दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों को संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। दिल्ली (Delhi) में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 72 पहुंच गई है। ऐसे में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से खबर आई है कि वहां करीब 300 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण होने की खबर है। बता दें यहां एक धार्मिक कार्यक्रम हुआ था जिसमें कुल 1400 लोग शामिल हुए थे इसके अलावा 300 विदेशी लोग भी शामिल थे।
फिलहाल मौके पर दिल्ली पुलिस के साथ, राज्य सरकार की स्वास्थ्य टीम के साथ डब्लू एच औ की स्वास्थ्य टीम भी मौजूद है। जो इन पर निगरानी रखे हुए हैं। फिलहाल अब तक 85 संदिग्ध लोगों को लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती कराया गया है। इससे पहले सऊदी अरब व अन्य खाड़ी देशों से दिल्ली आए करीब 70 लोगों को रविवार की देर रात निजामुद्दीन (Nizamuddin) से एलएनजेपी अस्पताल लाया गया। अब उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें निजामुद्दीन से आइसोलेटेड किये गए लोगों में से 6 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है। सभी को एम्स झज्जर में शिफ्ट किया गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1244607391280148480/photo/1
सऊदी अरब से आए 70 लोगों को एलएनजेपी में रखा
बताया गया कि यह सभी यहां पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे और निजामुद्दीन स्थित एक मस्जिद में रुके हुए थे। जानकारी होने पर प्रशासन ने पहले इन सभी को एक साथ डीटीसी बस में बिठाया गया फिर आरएमएल अस्पताल ले गई लेकिन, वहां बेड नहीं होने के कारण सभी को एलएनजेपी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
कोरोना संदिग्धों की संख्या 121 पहुंचीं
ये भी बताया जा रहा है कि लॉकडाउन (Lockdown) से ठीक दो दिन पहले निजामुद्दीन तबलीगी मरकज में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हुई थी। इस भीड़ में कुछ लोग कोरोना संक्रमित थे, जो विदेश से यात्रा कर लौटे थे। अब इस भीड़ में उपस्थित सभी लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। मरकज में शामिल लगभग 100 से अधिक संदिग्धों को दिल्ली के दो अलग-अगल अस्पतालों मे भर्ती कराया गया है। वहीं इनके सैंपल भी जांच के लिए तुरंत भेज दिए गए हैं। एलएनजेपी अस्पताल में 100 संदिग्धों को भर्ती कराने के बाद यहां कोरोना संदिग्धों की संख्या 121 पहुंच चुकी है।
यदि संक्रमण की पुष्टि हुई तो भारत कोरोना की तीसरी स्टेज पर होगा?
यदि भीड़ में उपस्थित लोग कोरोना पॉजिटिव मिलते हैं तो भारत में कोरोना संक्रमण को तीसरी स्टेज में पहुचंने से कोई नहीं रोक सकेगा। भीड़ में सैकड़ों लोग उपस्थित थे और इतने दिन तक ये लोग ना जाने कितने लोगों के संपर्क में आए होंगे। यदि इन 106 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होती है तो कोरोना की तीसरी स्टेज दिल्ली में प्ररांभ हो जाएगी। कोरोना संक्रमण के तीसरी स्टेज पर जाने का मतलब है कि देश में सामुदायिक संक्रमण यानी की कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो जाएगा जो भारत में एक बहुत ही भयानक स्थिति को जन्म दे सकता है।