Sunday , January 19 2025

Coronavirus Updates: भारत में सोमवार को सामने आए 217 मामले,मरकज से दिल्ली में संकट गहराया

if heat increases Corona patients will reduce in india

lok nirman times- स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या 1251 हो गई है। इनमें से 102 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं मरनेवालों की संख्या 32 हो गई है। सोमवार को 217 मामले सामने आए। लॉकडाउन को तोड़ना दिल्ली के लोगों पर भारी पड़ सकता है। रविवार को कोरोना के मामलों में अचानक आई वृद्धि से संकट गहरा गया है। बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह निजामुद्दीन तबलीगी मरकज में शामिल कुछ लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं। वहीं, 192 कोरोना संदिग्ध हैं। लॉकडाउन होने तक यहां 1500 लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम में चीन, यमन, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, सऊदी अरब और इंग्लैंड के 100 से अधिक लोग मौजूद थे।

सोमवार को 217 मामले सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में मरीजों की संख्या 1251 हो गई है। इनमें से 102 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं मरनेवालों की संख्या 32 हो गई है। सोमवार को 217 मामले सामने आए।