Sunday , January 19 2025

टैंक ने की भारत की तारीफ, कहा- 21 दिवसीय लॉकडाउन कोरोना वायरस से लड़ाई में अहम

Coronavirus: PM Modi appeals to citizens to stop panic-buying

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी द्वारा लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन की दुनियाभर में सराहना हो रही है। एक प्रमुख यूरोपीय थिंक-टैंक ने कहा है कि कोरोना के प्रसार को रोकने की दिशा में 21 दिन का लॉकडाउन भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है।

एम्स्टर्डम आधारित थिंक-टैंक, यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज (EFSAS) ने कहा कि 130 करोड़ लोगों पर लगाया गया लॉकडाउन का फैसला बिलकुल भी आसान नहीं है। भारत जैसे देश में जहां विशाल जनसंख्या है वहां, सोशल डिस्टेंसिंग के कॉन्सेप्ट को लागू करना अपने आप में ही एक मिसाल है।

बता दें कि इस रिपोर्ट के फाइल होने तक संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या 144,280 है, जबकि इटली में 97,687 और चीन में 81,195 है। हालांकि, भारत में 1071 मामले दर्ज किए गए हैं।