Friday , December 20 2024

पिछले 12 घंटे में देश में आए कोरोना वायरस के 302 नए मरीज, अब तक कुल 3374 मामले आए सामने

coronavirus positive woman Second report is negative now she is ...

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस से जुड़े 302 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के रविवार(5 अप्रैल) सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में 302 नए मामले पिछले 12 घंटे में सामने आ चुके हैं, इसको मिलाकर भारत में अब तक कुल 3374 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3030 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है, वहीं 267 मरीज ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं। वहीं 77 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में आए कुल मामलों में से 33 प्रतिशत से अधिक मामले दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात से जुड़ें हैं।शनिवार शाम तक, देश में कुल मामलों की संख्य़ा3,072 थी जबकि 75 मौतें हुई थीं।