Monday , January 20 2025

लॉकडाउन कब तक, सरकार बोली- अभी प्राथमिकता हालात को कंट्रोल रखने की

कोरोना: कोरोना की वजह से देश में आगे ...

नई दिल्ली
कोरोना को नियंत्रण में रखने के लिए प्रभावी देशव्यापी लॉकडाउन की पहली मियाद 14 अप्रैल को खत्म हो रही है। फिर आगे किस तरह रणनीति बनाई जाए इसपर सरकार आखिरी वक्त में फैसला लेगी। लॉकडाउन की समीक्षा में लगे अधिकारियों के अनुसार अभी पूरा ध्यान कोरोना के प्रसार को नियंत्रण में रखने, स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त रखने और लॉकडाउन के दौरान जरूरी चीजों की आपूर्ति को बहाल रखने पर है।

14 के बाद क्या होगा..इसपर 10 के बाद फैसला
14 अपैल के बाद आगे की रणनीति क्या हो इसके लिए 10 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच समीक्षाओं का दौर होगा। सूत्रों के अनुसार इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों के सीएम से एक बार और वीडियो कांफ्रसिंग के माध्यम से मीटिंग कर सकते हैं। अब तक वह सभी सीएम से दो बार मीटिंग कर चुके हैं। इसके बाद ही 14 अप्रैल के बाद की क्या तस्वीर रहे इसपर समीक्षा होगी शुरू फिर आगे की रणनीति बनेगी।

मरकज से तस्वीर बदली
अधिकारियों का मानना है कि मरकज के बाद तस्वीर बदली है जिस भारी तादाद में नए मरीज आए उससे तस्वीर बदली और उम्मीद से अधिक मामले आ गए। वहीं यह ग्राफ कितना आगे जाएगा अंदाजा लगाना मुश्किल है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यह मान लेना कि 14 अप्रैल के तुरंत बाद नए कोरोना केस आने बंद हो जाएंगे, गलत होगा। जाहिर है इतना तय है कि सोशल डिस्टेसिंग तो जारी रखना होगा। पिछले दिनों सभी सीएम के साथ मीटिंग में पीएम मोदी ने भी संकेत दिया कि अभी कुछ दिनों तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

वहीं कोरोना से बचाव के लिए बनी टीम की नजर वुहान और सिंगापुर जैसे जगहों पर भी है। कोरोना बीमारी का केंद्र बिंदु बने वुहान में हालात कुछ बेहतर होने के बाद पिछले दिनों लॉकडाउन हटाने की पहल हुई। इसके अबतक मिश्रित परिणाम आए हैं। वहीं शुरूआत में झिझक के बाद सिंगापुर को जिस तरह अंतत: लॉकडाउन करना पड़ा, इन दोनों परिणाम के बाद सरकार कोई भी कदम फूंक-फूंक कर उठाएगी।