Saturday , January 4 2025

यौन शक्ति और सुन्दर दिखने के चक्कर में चीन के वुहान शहर से निकला कोरोनावायरस

लखनऊ: आज कोरोना वायरस वुहान शहर से निकलकर दुनिया में महामारी बन चुकि है। उस शहर में जंगली पशुओं का बाजार इसलिए सजती है कि पशुओं का मांस खाकर जवान और सेक्स पावर बढ़ाया जा सके। आगे पढ़िए विस्तृत खबर,,,

एक अन्तराष्ट्रीय पत्रिका में छपी रिपोर्ट के मुताबिक चिनूब परंपरा में दक्षिणी चीन में लोगों की मान्यता है कि कुछ विशेष वन्यजीवों को खाने, या उनके अंगो से बनी दवाइयों का सेवन करने से यौवन या जवानी बनी रहती है. चीनी पुरुष मानते हैं कि इन जानवरों का सेवन करने से सेक्स पॉवर बढ़ती है. औरतें मानती है कि इससे यौवन और खूबसूरती सालों साल बनी रहती है.

वुहान के पशु बाजार का कनेक्शन: इसी आदत या कहें कि सनक की वजह से चीन के वुहान शहर में बहुत बड़ा लाइव एनीमल मार्केट लगता है. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां कौन-कौन से जानवर बेचे जाते हैं. शायद नहीं. कोई बात नहीं, हम बताते हैं.

वुहान के इस पशु बाजार में लोमड़ी, घड़ियाल, सांप, बिच्छू, ऑक्टोपस, कुत्ते, बिल्लियां, चमगादड़, बाघ के नाखून, भालू के पंजे, छिपकली की प्रजाति के बड़े जानवर और मंगोरिन, जिंदा और मृत, दोनों तरीके से बेचे जाते हैं. लोग बड़े चाव से यहां से इन जानवरों की या इनके मांस की खरीददारी करते हैं.

कच्चा मांस खाने की अजीब सनक: लोग यहां इन जानवरों का मांस खाते हैं. ये कहना ज्यादा सही होगा कि कच्चा मांस खाते हैं. क्योंकि इनका मानना है कि, मर्दानगी या जवानी बनाये रखने के लिये इनकों पकाने की वजह ताजा और कच्चा खाना ज्यादा फायदेमंद है..लोग तो यहां जानवरों का ताजा खून तक पी जाते हैं.

खून गर्म और ज्यादा ताजा रहे, इसलिए मारने से पहले जानवरों का दौड़ाया जाता है, टॉर्चर किया जाता है ताकि भागदौड़ से खून गरम हो. अब सवाल कि, इसका कोरोना से क्या लेना देना.

पैंगोलिन जानवर से पनपा वायरस: दरअसल, कोरोना वायरस और इसके फैलने को लेकर शोध कर रहे वैज्ञानिकों ने अपनी स्टडी में पैंगोलिन नामक जानवर में कोरोना वायरस मिलता-जुलता वायरस पाया. ये वायरस कोरोना से 95 फीसदी तक मेल खाता है.

पैंगोलिन एक लुप्तप्राय वन्य जीव है जिसकी चीन सहित दुनियाभर में भारी मांग है. इसकी त्वचा का इस्तेमाल दवा बनाने के लिये होता है, वहीं इसका मांस वही यौवन संबंधी कारणों से खाया जाता है..

मिडिया  रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्ताओं का मानना है कि कोरोना वायरस वैसे तो चमगादड़ में पाया जाता है लेकिन किसी दिन चमगादड़ की लीद जंगल में कहीं गिरी. जिसके संपर्क में पैंगोलिन आया और कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया. इसके बाद इसके संपर्क में आने वाले अन्य वन्यजीव प्रभावित हुये.

जब इन जानवरों को वुहान के पशु बाजार में लाया गया तो यहां के दुकानदार इस वायरस के संपर्क में आ गये. फिर यहीं से ये चीन के बाकी लोगों तक फैला. कहा तो ये भी जा रहा है कि एक लड़की ने चमगादड़ को ना केवल खाया बल्कि उसका सूप भी पिया था जिसकी वजह से वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई। अब यह वायरस जानवरो में भी इंसान से फैल रही है।अमेरिका में बाघिन में निकला कोरोना निगेटिव रिपोर्ट।

(इस खबर का स्रोत अन्तराष्ट्रीय न्यूज से ली गई है)