Friday , December 20 2024

राज्‍य लोगों तक पहुंचा रहे सीधी मदद, कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने में झोंक रहे पूरी ताकत

कोरोना वायरस: जानिए कोरोना से कितनी ...

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के चलते परेशानी झेल रहे लाखों लोगों को राहत पहुंचाने के लिए राज्‍य सरकारें हर संभव मदद कर रही हैं। कुछ जगहों पर सरकारें जरूरी चीजों की सप्‍लाई खुद संभाल रही है। वहीं कुछ राज्‍य सरकारों ने लोगों को राहत देने के लिए उनकी आर्थिक मदद का जिम्‍मा भी उठाया है। ये मदद पाने वालों में वो लोग शामिल हैं जो रोज कमाते और खाते थे, लेकिन कोरोना संकट के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के बंद इनकी रोजी रोटी पर संकट के बादल छा गए थे। आइए जानते हैं कौन सा राज्‍य कैसे कर रहा है इन लोगों की मदद।

दिल्‍ली सरकार ने ऑटो, रिक्‍शा ई रिक्‍शा टैक्‍सी और ग्रामीण सेवा वाहन चलाने वाले चालकों को पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है। सरकार के मुताबिक विधवाओं, बुजुर्गों और दिव्‍यांगों को दस हजार रुपये पेंशन की व्‍यवस्‍था और पंजीकृत निर्माण क्षेत्र से जुड़े 41 हजार से अधिक मजदूरों को पांच हजार रुपये देने की भी व्‍यवस्‍था सरकार ने की है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में निर्माण क्षेत्र के डेढ़ लाख पंजीकृत मजदूरों को एक हजार की आर्थिक सहायता देने के लिए 15 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसके अलावा स्‍थानीय निकायों को 40 करोड़ रुपये दिए गए हैं।