Thursday , January 16 2025

विकास नगर में लोगो ने लाकडाउन की उड़ाई धज्जियां,बिना मास्क घूमते दिखे

 

अंकित श्रीवास्तव ,लखनऊ। विकास नगर सेक्टर-6 में कुछ लोगो द्वारा कोरोना महामारी प्रोटोकाल का पालन किया जा नही रहा है।पूरे दिन लोग गली के चौराहे पर दर्जनों की संख्या में जगह -जगह खड़े होकर लाकडाउन की धज्जियां उड़ाते प्रतिदिन दिखाई देते है।

पुलिस की मुस्तैदी इस इलाके में दिखाई देती नही है।इसी का फायदा स्थानीय निवासी बिना मास्क लगाए सड़क पर घूमते रहते है।

यूपी की राजधानी लखनऊ शहर के  विकास नगर सेक्टर-1,सेक्टर-4 थाने के पीछे,सेक्टर-6 शहनाई गेस्ट हाउस के सामने आटा चक्की तिराहे से विकास अपार्टमेंट तक दुकाने दिन भर खुली रहती है।
देश कोरोना महामारी से युद्ध लड़ने के लिए प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ दिन- रात एक करके लाकडाउन की पालन हो लोग घरों में रहे ताकि आमजन की जीवन खतरे में नही आए,लेकिन विकास नगर की जनता सरकार की मेहनत पर पानी फेर सकती है।

थाना विकास नगर अपनी चौकसी नही बढाई,तो इन लापरवाह लोगो में संक्रमण बढ़ेगा,साथ ही ये लोग कोरोना कैरियर का भी काम करेंगे।