Saturday , January 4 2025

LIVE Lucknow  582 कोरोना सैंपल की हुई जांच, लखनऊ को राहत

लखनऊ,।  कोरोना संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। केजीएमयू में कोरोना वायरस की जांच के लिए 582 सैंपल आए थे। रव‍िवार को इसकी र‍िपोर्ट में 12 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभी आगरा के मरीज है, जिसमे में तीन आगरा के जिला अस्पताल और नौ एमएनएमसी में भर्ती हैं। दूसरी तरफ आज आई र‍िपोर्ट में लखनऊ का एक भी मरीज नहीं है।

25 हुई लखनऊ में कोरोना पीड़ितों की संख्या

गौरतलब है क‍ि शन‍िवार को दो दिन बाद तीन और मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। इसमें दो महिलाएं शामिल हैं। सभी को साढ़ा मऊ अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, शनिवार को सदर निवासी तीन मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें 38 वर्षीय व 30 वर्षीय दो महिला में कोरोना वायरस मिला है। इसके अलावा 55 वर्षीय व्यक्ति में वायरस की पुष्टि हुई है।