Thursday , January 16 2025

कानपुर में शराब पीने से 3 दिन में सात लोगों की मौत

कानपुर।जहरीली शराब से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार और सोमवार को चार लोगों की मौत के बाद मंगलवार सुबह पता चला कि शराब पीने से बीमार घाटमपुर के खदरी गांव निवासी पिता-पुत्र समेत तीन लोगों ने भी हैलट अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस गांव में एक साथ तीन मौतों की सूचना पहुंचते ही ग्रामीण भड़क उठे। गांव वालों ने शराब ठेकों पर हल्ला बोल दिया। कई दुकानों को तोड़ डाला। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझाकर वापस किया। गांव में तनाव के चलते पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक खदरी गांव निवासी उमेश पासवान को सोमवार सुबह भर्ती कराया गया था जबकि पिता रामबाबू देर रात में  हैलट लाया गया था। आधी रात बाद इलाज के दौरान दोनों की मौत। इनके साथ ही एक अन्य की भी अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई। सभी ने रविवार को गांव की परचून की दुकान से शराब लेकर पी थी। वहीं, घाटमपुर के अलग-अलग गांवों से शराब पीकर बीमारी हुए लोगों के हैलट अस्पताल में आने का सिलसिला अभी थमा नहीं रहा है।