लखनऊ में चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि April 13, 2020 2 Views लखनऊ में चार लोगों में संक्रमण की पुष्ट लखनऊ में दो दिनों के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित चार नए मरीज मिले हैं। इनमें से एक केजीएमयू में भर्ती है, जबकि तीन मरीजों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। यह सभी संक्रमित सदर इलाके के बताए जा रहे हैं। 2020-04-13 Prahri News