Thursday , January 16 2025

यूपी में 15 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्री और ऑनलाइन कारोबार शुरू

लखनऊ: कोरोना वायरस ने अपना आतंक दुनिया के तमाम देशों मचा दिया है। दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसकी चेन को रोकने के लिए रविवार रात शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में बड़ा फैसला लिया है। 15 अप्रैल को समाप्त हो रहे लॉकडाउन के बाद प्रदेश में ऑनलाइन कारोबार शुरू हो जाएगा। अधिकारियों के साथ हुई सीएम की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। योगी सरकार की इस घोषणा के साथ ही अब यह साफ हो गया कि 15 अप्रैल से प्रदेश के सभी रेस्टोरेंट खाने की होम डिलीवरी का ऑनलाइन ऑर्डर ले सकेंगे। साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में ऑनलाइन रजिस्ट्री की शुरुआत भी कर दी जाएगी।

विज्ञापन

15 अप्रैल से प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में कामकाज शुरू
बता दें कि अधिकारियों के साथ हुई मुख्यमंत्री योगी की बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी है कि 15 अप्रैल से प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में कामकाज शुरू हो जाएगा। इसी दिन योगी सरकार के सभी मंत्री अपने कार्यालयों में कामकाज संभाल लेंगे। हालांकि, शुरुआत में प्रमुख सचिव से लेकर अनुसचिव स्तर तक के अधिकारी ही कार्यालय में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा यूपी में 15 अप्रैल से ही गेहूं के खरीद की शुरुआत होने जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए हैं।