Tuesday , May 13 2025

कलेजे के टूकड़े को फांसी पर लटका देख,पिता ने भी लगाई फांसी

कानपुर।एक पिता का दिल बेटे को फांसी पर लटकाने की बात सोच कर ही कांप उठता होगा। लेकिन, शहर में एक पिता ने अपने मासूम बेटे को फंदे पर लटकाने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। गड़रिया मोहाल में गुरुवार की सुबह घटना ने सभी को झकझोर दिया और यह सोचकर आंखों से आंसू निकल आए कि उस पिता को मासूम पुत्र को अपने हाथों से फांसी देते हुए कितना दर्द हुआ होगा। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है, मौके से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।