Sunday , November 24 2024

लखनऊ में आज फिर मिले 64 पॉजिटिव, यूपी में कुल 946 संक्रमित


लखनऊ स्थित केजीएमयू की रिपोर्ट के अनुसार आज 64 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इनमें 11 ऐसे लोग है जिनकी रिपोर्ट पहले भी भेजी जा चुकी थी, जांच के लिए इन्हें दोबारा भेजा गया था। जबकि 53 लोग नए संक्रमित मिले हैं। इनमें 44 लोग बहारी हैं, जो लखनऊ के GCRG मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन किए गए थे। जबकि नौ लोग लखनऊ के हैं। इनमें पांच सदर, दो नया गांव और दो तोपखाना के हैं। सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।

लखनऊ में आज फिर मिले 64 पॉजिटिव, यूपी में कुल 946 संक्रमि

उत्तर प्रदेश में नोवेल कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 882 हो गई है। शुक्रवार को 68 नए मरीज सामने आए। इनमें से 40 तब्लीगी जमात से जुड़े बताए गए हैं।
वहीं राजधानी के हॉटस्पॉट सदर में कुल छह और डॉलीगंज के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्टेट सर्विलांस ऑफिसर व संयुक्त निदेशक संक्रामक रोग निदेशालय डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आठ मरीजों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया है। संक्रमण के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है।
शुक्रवार को सबसे ज्यादा 24 मामले आगरा से आए। वहीं फिरोजाबाद में 11, लखनऊ में 7, मुरादाबाद में 6 वाराणसी 5, सीतापुर 3, कानपुर, मैनपुरी, बुलंदशहर 2-2, संभल, गोंडा, औरैया, मेरठ, इटावा, गाजियाबाद में 1-1 नए केस मिले। शुक्रवार को संक्रमित मरीजों के मिलने वाले जिलों में गोंडा का नाम भी जुड़ गया है।
अब तक प्रदेश के 49 जिलों तक संक्रमण पहुंच गया है। जबकि तब्लीगी जमात से जुड़े 510 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।