Friday , December 20 2024

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय: देश के 22 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई नया केस नहीं आया

देश में कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर शनिवार को स्‍वास्‍थ्‍य और गृह मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस में हुई। इस मौके पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 22 जिलों में 14 दिनों से कोई नया केस नहीं आया है। अब तक देश में 1992 लोग ठीक हो चुके हैं, कल से 991 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या 14378 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 43 नई मौत भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 480 हो गई है । देश में कोरोना से मृत्युदर 3.3 प्रतिशत रही है।

कोरोना से मौत का आयुवार विश्‍लेषण 

उन्‍होंने आगे कहा कि इसका आयु वार विश्लेषण आपको बताएगा कि 0-45 वर्ष के आयु वर्ग में 14.4% मौतें हुई हैं। 45-60 साल के बीच यह 10.3% है, 60-75 साल के बीच यह 33.1% है और 75 साल या इससे ऊपर 42.2% है। यदि साथ में अस्‍वस्‍थ्‍य होने की परिस्थितियों के आधार पर विश्लेषण किया जाता है, तो आप पाएंगे कि 83% मामलों में साथ में बीमार होने की परिस्थितियां थीं।