Thursday , January 16 2025

लखनऊ में ठेले वाला फल विक्रेता में कोरोना पाजिटिव आने से मचा हड़कम्प

लख़नऊ।शनिवार को लखनऊ में 64 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें लखनऊ के नौ लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। वहीं 48 जमाती शामिल हैं जो सहारनपुर समेत दूसरे राज्यों से हैं। बाकी सात ऐसे मरीज हैं, जिनकी दोबारा जांच कराई गई थी उनमें वायरस का पता चला है।

इस बीच तेलीबाग के राजीवनगर घोसियाना में एक फल विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जिन लोगों ने इस फल विक्रेता से फल खरीदे हैं अब उनको कोरोना का डर सता रहा है। प्रशासन भी अब उन लोगों की खोज में जुट गया है जिन्होंने इससे फल खरीदे हैं।

फिलहाल इस फल विक्रेता के परिवार के 17 सदस्य क्वारंटीन कर दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि घोसियाना निवासी फल विक्रेता सदर के तोपखाना बाजार में ठेला लगाता है। वहां ठेला लगाने के दौरान उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

विज्ञापन

पुलिस ने बताया कि उसके घर के आसपास सैनिटाइजेशन के बाद 50 मीटर के दायरे में चार गलियां बंद कर दी गई हैं। यहां निगरानी के लिए 25 पुलिसकर्मी भी लगाए गए हैं।