Sunday , January 19 2025

अधिकारियों ने तब्‍लीगी जमात पर लगाया आरोप मध्‍य प्रदेश में 34 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित,

मध्‍य प्रदेश में अब तक 34 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें कुछ अधिकारी भी शामिल हैं। एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा कि छानबीन में पाया गया है कि शहर के इन पुलिसकर्मियों में संक्रमण तब हुआ था जब ये उन लोगों की तलाश में निकले थे जो पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौटे थे। भोपाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (Bhopal Additional Director General) उपेंद्र जैन ने पीटीआई को बताया कि साइबर सेल की आज में आज सुबह एक पुलिसकर्मी को कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके मामले के साथ अब तक 34 पुलिसकर्मियों को संक्रमित पाया गया है।

पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाली मस्जिदों में गए थे। वरिष्‍ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि तब्‍लीगी जमात के 30 से 35 सदस्‍यों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इन लोगों में विदेशी भी शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सभी 34 पुलिसकर्मी तब्‍लीगी जमात के सदस्‍यों के कारण संक्रमित नहीं हुए। इनमें से एक ही पुलिसकर्मी मरकज की वजह से संक्रमित हुए क्‍योंकि वह तब्‍लीगियों की जांच करने गई एक मेडिकल टीम का हिस्सा था।