Thursday , January 16 2025

मानक के विपरीत विकास नगर में कोरोटाईन सेंटर बनाए,जाने का स्थानीय लोगो ने किया विरोध

लखनऊ. कोरोना (COVID-19) संदिग्धों के लिए बनाए जा रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर विकास नगर के पायनियर कालेज में बनाए जाने का विरोध किया.सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महिलाएं सहित बड़ी संख्या में लोगो ने इसका विरोध किया. लोगों का कहना था कि विकास नगर में सेंटर बनने से कोरोना संक्रमण की खतरा बढ़ जाएगी. राज्य सरकार पर लखनऊ में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने में लापरवाही बरतने और केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन न करने का आरोप लगाया गया है.

 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने 5 अप्रैल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने को लेकर गाइडलाइन जारी की थी. इसमें कहा गया था कि सरकार सेंटर बनाते समय लोकेशन का विशेष ध्यान रखे. सेंटर ऐसी जगह पर बनाया जाए, जहां आबादी कम हो. सेंटर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात होने चाहिए. वहीं, किसी भी अस्पताल को क्वारेंटाइन सेंटर न बनाया जाए. जिस जगह पर कोरोना के ज्यादा से संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं, उसी क्षेत्र में क्वारेंटाइन सेंटर बनाना चाहिए, जिससे अन्य क्षेत्र में यह वायरस न फैले.