Thursday , January 2 2025

विश्व का छठा सर्वाधिक प्रभावित देश, अब तक 45 लाख से ज्यादा हुए टेस्ट

The coronavirus test that might exempt you from social distancing ...

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 9887 मामले सामने आ गए हैं और 294 लोगों की मौत हो गई है। यह एक दिन में सबसे ज्यादा केस और मौत की संख्या है। इसके साथ ही भारत दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले वाले देशों में इटली को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर पहुंच गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार इटली में दो लाख 34 केस अब तक सामने आए हैं। देश में मरीजों की संख्या 2,36,657 हो गई है। इनमें से 1,15,942 एक्टिव केस हैं और 1,14,072 मरीज ठीक हो गए हैं और 6642 लोगों की मौत हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में अब तक 45,24,317 टेस्ट हो गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 1,37,938 टेस्ट हुए हैं।