Monday , February 24 2025

बाँसडीह में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी बेखौफ घूम रहे है

बलिया।बांसडीह थानान्तर्गत कचहरी चौताहे पर दुकान कब्जियाने के आरोपी का हौसला इस कदर बढा है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी बेख़ौफ घूम रहे है।
बता दे पुलिस की लापरवाही कहे या कानून में झोल कि
एक जमीन की कई लोग रजिस्ट्री करा लेते है। आज नया मामला प्रकाश में आया कि विनोद की दुकान सहित बिरेन्द्र मिश्रा की मकान को पहले मार्कण्डे लिखवाया जब उसे यह मालूम हुआ कि यह जमीन विनोद और मिश्रा की है,।तो उसने उसे अनिल मिश्रा को रजिस्ट्री कर दिया।
बांसडीह चौराहा जमीन की फर्जीवाड़ा करने वालो की केेंेंददबन गई है। एक परिवार बेचता है,तो दूसरा परिवार मुकदमा कर देता है। आज स्थिति यह है कि थाना के सामने से लेकर अम्बेडकर तिराहे तक कि लगभग सभी भूखण्ड विवादित है।लोगो कि आदत बन गई है विवाद करना।
प्रशसन को चाहिए कि ऐसे लोगो को चिन्हित करके उन पर सख्त कार्रवाई करे ।जो विवादित जमीन खरीद कर कानून व्यवस्था को उलझते है ।
मुकदमा दर्ज होने के बाद सन्तोष गुप्ता,अशोक,अनिल और मुन्ना को गिरफ्तार किया गया नही तो ऐसे प्रवृति वालो की हौसला बढ़ेगी। जो आगे चलकर कानून व्यवस्था के लिए चुनौती खड़ा करेंगे।