Thursday , January 16 2025

Sushant Singh Rajput की सुसाइड के बाद WhatsApp पर यह मैसेज हो रहा वायरल, बात गहरी है

विज्ञापन

Updated: | Sun, 14 Jun 2020
Sushant Singh Rajput की सुसाइड के बाद WhatsApp पर यह मैसेज हो रहा वायरल, बात गहरी है
सुशान्त सिंह राजपूत की आत्महत्या चर्चा का विषय हो गई है सोशल मीडिया पर, सेलिब्रिटीज़ की आत्महत्या को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। Sushant की आत्‍महत्‍या की खबर आज सबसे बड़ी और सबसे चौंकाने वाली खबर है। सिनेमा के प्रेमी व जानकारों के लिए तो यह बड़ा झटका है ही, अन्‍य क्षेत्रों के लोग भी इस खबर से आश्‍चर्यचकित हैं।

आज दोपहर 3 बजे जैसे ही मीडिया में यह सूचना सामने आई, लोग दंग रह गए। सुशांत ने खुदकुशी कर ली, इस बात से सभी अचंभित हैं। इसका कारण क्‍या है, यह अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस घटना से एक बार फिर आत्‍महत्‍या जैसे संवेदनशील विषय पर चर्चा छिड़ गई है। WhatsApp पर शाम से एक मैसेज बहुत वायरल हो रहा है। यह मैसेज असल में आत्‍महत्‍या जैसे विषय को छूता है और उन सभी बिंदुओं की पड़ताल करता है, जिसके चलते कोई भी शख्‍स अपनी जिंदगी खत्‍म करने का कदम उठा लेता है। कम शब्‍दों के इस मैसेज में बात गहरी कही गई है और जीवन में पॉजिटिविटी बनाए रखने की भी अपील की गई है। आप भी देखें इसमें क्‍या लिखा है।

 

______

तनाव के उन क्षणों में मजबूत लोग भी आत्महत्या कर लेते हैं..

वो लोग जिनके पास सब कुछ है ..

शान … शौकत … रुतबा … पैसा .. इज्जत

इनमें से कुछ भी उन्हें नहीं रोक पाता ..

तो फिर क्या कमी रह जाती है ???

कमी रह जाती है उस ऊँचाई पर एक अदद दोस्त की

कमी होती है उस मुकाम पर एक अदद राजदार की

एक ऐसे दोस्त की जिसके साथ “चांदी सोने के कपों” में नहीं ,

किसी छोटी सी चाय के दुकान पर भी बैठ सकते ..

जो उन्हें बेतुकी बातों से जोकर बन कर हंसा पाता …

वह जिससे अपनी दिल की बात कह हल्के हो सके..

वह जिसको देखकर

अपना स्ट्रेस भूल सके

वह दोस्त

वह यार

वह राजदार

वह हमप्याला

उनके पास नहीं होता

जो कह सके तू सब छोड़ … चाय पी मैं हूं ना तेरे साथ …

और आखिर में

यही मायने कर जाता है…

अनामिका के दस्तावेजों से नौकरी करने वाली शातिर बबली गिरफ्तार
अनामिका के दस्तावेजों से नौकरी करने वाली शातिर बबली गिरफ्तार
यह भी पढ़ें

सारी दुनिया की धन दौलत एकतरफ…सारा तनाव एक तरफ ..

वह दोस्त वह एक तरफ !!!

लेकिन अगर आपके पास वह दोस्त है वह यार है

तो कीमत समझिये उसकी…

चले जाइए एक शाम उसके साथ चाय पर …

जिंदगी बहुत हसीन बन जाएगी……

याद रखिए आपके तनाव से यदि कोई लड़ सकता है तो वो है आपका दोस्त और उसके साथ की एक कप गर्म चाय !!!

सभी दोस्तों को समर्पित ।