Monday , February 24 2025

कचहरी चौराहा नही विवादित चौराहा कहिए, गिरफ्तारी से दूर सन्तोष वगैरह


बलिया । आज कचहरी चौराहे पर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। अनिल मिश्रा वगैरह मार्कण्डेय से पावर आफ अटार्नी लेकर भूखण्ड संख्या 2078 में ढाई डिसिमिल भूखण्ड की पैमाइस करने के लिए कानूनगो और लेखपाल को लेकर नापी करा रहे थे। उसी समय इसका विरोध शुरू हो गया। स्थिति मारपीट तक पहुच गई।पुलिस के नाक के नीचे देर शाम को सन्तोष,अनिल,अशोक,मुन्ना और बबलू ने जिस तरह दुकान कब्जियाने के लिए कानून को अपने हाथ मे लेकर तांडव मचाया,उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नही हुई। इसी का नतीजा है कि आए दिन जमीनी विवाद बढ़ रही है।
ज्ञात हो कि लोकनिर्माण टाइम्स समाचार ने दो दिन पहले खबर लिखकर प्रशासन को आगाह किया था, कि
विवादित जमीन पर कब्जा करने वाले,खरीद-फरोख्त करके कानून व्यवस्था को चुनौती बनने वालो के खिलाफ कठोर कार्रवाई करती नही है,तब तक नगर में में कानून व्यवस्था को पटरी में लाने पर कठिनाई होगी।