Thursday , January 16 2025

चीन ने किया भारतीय सैनिको पर हमला,3 जवान शहीद

लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. लदाख की गलवान घाटी में सेना को पीछे हटाने की कवायद के दौरान दोनों देशों की सेनाओं में झड़प की खबर है. सेना के मुताबिक हिंसक संघर्ष में भारत ने एक अधिकारी और दो जवान खो दिए हैं, जबकि 10-12 सैनिक घायल हैं. इस घटना में चीन के पांच सैनिक मारे गए हैं जबकि 11 घायल हो गए हैं.
घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास जब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रही थी. भारत ने चीन के आरोपों पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए उसे नकार दिया है. भारत ने कहा कि हमारे सैनिकों ने एलएसी को पार नहीं किया है.